बाबासाहेब अंबेडकर ने हमें क्या दिया 1) हमें जानवर से इंसान बनाया 2) जीने का अधिकार दिया 3) खाने का पानी पिने का अधिकार दिया 4) शिक्षा का अधिकार दिया 5) शिक्षा के अधिकार के कारण हमारा परिवार जॉब करने लगा,पैसे कमाने लगे ,बाकि लोगो से हम बराबरी करने लगे ओर आज अच्छा जीवन जीने लगे है हम ने बाबासाहेब आंबेडकर को क्या दिया 1) उनका सपना था अपना देश बुद्धमय होगा क्या किया हमने उनके सपने को साकार 2) बाबासाहेब कहते थे मेरा समाज पड़ेगा लिखेगा आगे जाके मेरे पुरे समाज को वही समाज पढ़ायेगा कितने जन की पढ़ाई आज हम पूरी कर रहे है 3) आज हम बाबासाहेब अंबेडकर के नाम से लाखो ग्रप बनाये है आवर क्या कर रहे है उस ग्रप में रात दिन कॉपी पेस्ट सन्देश घूमते रहते है 4) मेरा समाज कभी हिन्दुओ देवता को मानेगा नहीं वो बुद्ध धम्म का पालन करेगा आज कितने विहार अभी तक हमने निर्माण किये है,जो है उसमे कितने लोग जाते है,कितने विहार में पुस्तकालय है , 5) हमारे धर्म के लिए कितना धम्म दान देते है बाकी धर्म के गणपती, दहिहंडि,पूज्य के लिए...