Skip to main content

Posts

Showing posts from July, 2016

मेरा भारत महान् मेरा संविधान महान्

मेरा भारत महान् मेरा संविधान महान् भारत देश मेरा है आज भले ही मुझे रहने के लिए घर नहीं है लेकिन दिल से मैं कहता हूं मेरा भारत महान् 'मेरा" मुझे बाबा साहेब अंबडेकर का संविधान क्या देता है? संविधान ने मुझे वो हक़ दिया है जो मैं गर्व से कहता हूं मेरा भारत देश मुझे मेरे देश में मेरी सरकार चुनने का अधिकार मेरा संविधान देता है ://realgodofindia.blogspot.in/ption संविधान ने मुझे एक ऐसा वरदान दिया है जिसके कारण मै सभी जाती भेद से मुक्त हो गया हूँ सभी छात्र के साथ मैं पड़ सकता हूं, खेल सकता हूं, अपने विचार  दुसरो के सामने रख सकता हूं. पूरी दुनिया में सबसे अच्छा मेरा संविधान आप को ये अधिकार देता है संविधान इंडियन सीरीज एक्ट, 1887 के अनुसार आप देश के किसी भी हॉटेल में जाकर पानी मांगकर पी सकते है और उस हॉटल का वाश रूम भी इस्तमाल कर सकते है. हॉटेल छोटा हो या 5 स्टार, वो आपको रोक नही सकते. अगर हॉटेल का मालिक या कोई कर्मचारी आपको पानी पिलाने से या वाश रूम इस्तमाल करने से रोकता है तो आप उन पर कारवाई कर सकते है. आपकी शिकायत से उस हॉटेल का लायसेंस रद्द हो सकता है. गर्भवती महिलाओं को नौक...