गौतम बुद्ध की शिक्षा --भक्ति का पात्र एक बार एक गाँव का मुखिया भगवान बुध्द के पास आया ।और पुछाकी क्या आप सभी जीवों के प्रति करुना भाव रखते हैं ? भगवान बुध्द ने स्वीकार किया । मुखिया -- तो क्या आपकी शिक्षाएं सभी लोग ग्रहण कर पाते हैं ? बुद्ध ने समझाया की यदि किसी किसान के पास तीन तरह के खेत हैं, एक खेत की मिटटी बहुत उप्जाऊ है । दुसरे खेत की मिटटी सामान्य है तीसरे खेत की मिटटी रेतीली है उसमें कुछ नहीं उग सकता या अधिक कुछ नहीं पैदा हो सकता । अब किसान खेत में बीज बोये तो आपके ख्याल से किस खेत में उन्हें बोना चाहेगा ? मुखिया ---वह सबसे पहले उन्हें उपजाऊ मिटटी में बोयेगा । उस खेत कोभर लेने के बाद वह उस खेत का बीजारोपण करेगा जिसकी मिटटी सामान्य है । जो खेत बंजर है हो सकता है वह उसे बोये ही नहीं ।बीज बेकार करने में उसे कोई फायदा नजर नहीं आयेगा । बुद्ध--ठीक ऐसे ही जो व्यक्ति सत्य की तलाश में रहते हैं वे उपजाऊ भूमि की तरह हैं उन्हें गुरु की