जागते भी रहो' जगाते भी रहो | | तभी तुमको तुम्हारे हक , अधिकार व समाज मे संम्मान मिलेगा !

| जागते भी रहो' जगाते भी रहो | |
तभी तुमको तुम्हारे हक , अधिकार व समाज मे संम्मान मिलेगा !
डॉ . बाबासाहेब आंबेडकर
  हमारे "आदर्श" बदलते है तो,हमारे "विचार" बदलते है ।
"विचार" बदलते है तो,"सोचने का तरीका" बदल जाता है ।
"सोचने का तरीका" बदल जाता है तो, हमारी "मानसिकता" बदल जाती है ।
"मानसिकता" बदलती है तो,हमारे "तर्क" बदल जाते है ।
हमारे "तर्क" बदलते है तो,हम "सवाल-जवाब" करते है ।
हम "सवाल-जवाब" करते है तो, हमारे बीच"चर्चा" ये होती है ।
हमारे बीच "चर्चा" होती है तो, हमे "सही और गलत" का "ज्ञान" होता है ।
"सही और गलत" का "ज्ञान" हो जाए तो, हम अपने "हक अधिकार" पाने के लिए "विद्रोह"करते है ।
हम आपने "हक अधिकार" मिलने के लिए"विद्रोह" करते है तो, हम मे "त्याग", "समर्पण", "बलिदान" करने का "जज्बा" निर्माण हो जाता है ।
"त्याग", "समर्पण", "बलिदान" करने का"जज्बा" निर्माण हो जाता है तो, हमे कोई "पराजित" नही कर सकता ।
इसलिए आप लोगों को एक ही काम करना है , लोगों को "जागृत" करने के लिए घर से निकलना है ॥
| | जागते भी रहो' जगाते भी रहो | |
तभी तुमको तुम्हारे हक , अधिकार व समाज मे संम्मान मिलेगा !
डॉ . बाबासाहेब आंबेडकर

Comments

Popular posts from this blog

महार कोण होते?

२५ डिसेंबर मनुस्मृती दहन दिन.

महार, मांग किंवा चांभार स्पृश्यांसाठी शाळा नव्हत्या म्हणून बाबा साहेबांनी जानेवारी 1925 मध्ये सोलापूर येथे वसतीगृहाची सुरुवात केली