मेरा सभी मेरे जागृत भीम सैनिकों जय भीम आज मुझे लग रहा है कि हम रोहित की लड़ाई हार गए हैं क्योंकि आज रोहित की लड़ाई
देश में हम नहीं लड़ रहे हैं लड़ रहा है वह एक
स्टूडेंट , कन्हैया कुमार उसने पूरी सरकार को
हिला दिया है और वह सच्चा है इसलिए देश के
टॉप लेवल के यूनिवर्सिटी उसका साथ दे रही
हैं .और हम हमारे देश में जो एक लड़का पूरी
सरकार के खिलाफ लड़ रहा है जातिवाद खत्म
होनी चाहिए इसके लिये लड़ रहा है रोहित को
इंसाफ मिलना चाहिए उसके लिये लड़ रहा है
और हम लोग क्या कर रहे हैं हम लोग उसको
सपोर्ट नहीं कर रहे कुछ नहीं लेकिन सामने वाले
लोग इस को बदनाम करने के लिए कितने
वीडियो गंदे मैसेज कुछ भी झूठी खबर उसके
खिलाफ बनाकर जो आज का जो मीडिया है
सोशल मीडिया facebook और whatsapp
के द्वारा लोगों को गुमराह कर रहे हैं क्योंकि
सरकार के पास उसके खिलाफ कुछ भी सबूत नहीं है
तो आपको थोड़ी सोचने की जरूरत है
क्योंकि सामने वाली आज की जो सरकार है वो
हिल गई है क्योंकि उनका जो अजंटा था सभी
को पता है कि वह देश में क्या चाहते हैं संविधान
निकल कर रामायण,महाभारत चाहती है .
लेकिन ये जो लड़का है कन्हैया कुमार उसने
जो बाबा साहब को आज 125 साल के बाद
जिंदा किया है उनकी आवाज पूरे देश में गूंज
रही है बाबा साहब अंबेडकर जो लोग भूल गए
थे जो आज नेट पर सर्च करने लगे हैं सभी
जाति के लोग उनके बारे में जानकारी लेना चाह
रहे हैं तो हमें सोचने की जरुरत है अगर
बाबासाहेब अम्बेडकर का सपना पूरा करना है
तो कन्हया को साथ देना हमारा काम है क्योंकि
आज कन्हया ने पूरे देश ,जातिवाद से
आज़ादी ,भुकमारि से आज़ादी का जो नारा शुरु
किया है वह नारा एक दिन हमारे देश में जरुर
खुशियाली क्रांति लेके आएगा उसका एक ही
मकसद है देश में संविधान लागू करना देश में
अगर सभी जगह संविधान लागू हो गया तो देख
लेना बाबा साहब ने जो सपना देखा था हमारा
समाज सबके साथ रहेगा बराबरी का रहेगा
पड़ेगा लिखेगा और आगे जाकर खुद के समाज को
लोगों को सभी को अच्छा रास्ता
दिखाएगा,
सामने वाले पार्टी का और एक षड्यंत्र मैं
आपको बताना चाहता हूं कि वह लोग किस
तरह पूरे देश में कन्हैया कुमार को बदनाम करने
के लिए क्या क्या कर रहे हैं आप कोई भी न्यूज़
पेपर ऑनलाइन साइट पर देख लीजिए उसमें
अगर कन्या के बारे में कुछ लिखा है तो उसके नीचे
कमेंट लाइक अनलाइक का जो ऑप्शंस
रहते हैं वहां पर देख लीजिए अगर आप कन्हया
के बारे में कुछ अच्छा बोलेंगे तो सामने वाले
पार्टी के जो लोग वहां पर आपको आप के
विरोध में फटाफट कमेंट्स शुरू कर देंगे आपको
यह देखें ऐसा लगेगा अपनी जो कन्हैया कुमार के बारे
में लिखा है और शायद गलत लिखा है
इसीलिए सभी लोग आपके कमेंट्स को लाइक नहीं
कर रहे हैं , हमारे समाज की सबसे बड़ी
कमजोरी यह है कि आज भी हमारे लोग ज्यादा
पढ़े लिखे नहीं है उसके सामने वाले पार्टी ज्यादा
फायदा ले रही है और हमारे दिमाग में एक घुसा
रही है कि यह लड़का गलत है मतलब के लिए आपको
यह ऐसा कर रहा है सामने वाले पार्टी
को सपोर्ट कर रहा है. हमारे भी whatsapp पर
भीमसैनिक के लाखों ग्रुप्स मिलेंगे लेकिन
क्या वह ग्रुप्स में हम जो देश में चल रहा है हमारे
खिलाफ उसके बारे में कभी हम बात करते हैं
नहीं हम सिर्फ कॉपी पेस्ट कॉपी पेस्ट मैसेज डालते
रहते हैं उसके बारे में सोचते नहीं कुछ
पढ़ते नहीं हैं यही कारण है कि आज हम दूसरे के
बोलने पर भरोसा करते हैं और उसमे फस
जाते हैं आज हम खुद यह नहीं कर पाते कि हमारे बारे
में कौन अच्छा सोच रहा है कौन गलत सोच रहा है हमें
किसको सपोर्ट करना चाहिए
और किसको नहीं . अगर आप को इंसाफ
चाहिए जातिवाद को खत्म करना है तो हमें एक
होना होगा.
Comments