कैसे विकास हो सकता है अपने देश का


कैसे विकास हो सकता है अपने देश का


जहां डेढ लाख सैलरी हर महीना पाने वाले सांसदो की सैलरी incometax free........
और 24 घंटे मौत की छांव मे रहने वाले सिपाही को बीस हजार सैलरी पर भी incometax देना पडता है....
सांसदो को परिवार के साथ रहते हुए भी हर साल पचास हजार phone call free..
घर से हजारो km. दूर बैठे सैनिक को एक call भी free नही...
एक सांसद को फर्नीचर के लिए 75000 हजार रु,
बार्डर पर सैनिक को ड्यूटी के दौरान बारिस से बचने के लिए टूटी हुई छप्पर...
सांसद को हर साल 34 हवाई टिकट मुफ्त,
सैनिक ड्यूटी जाते हुए भी अपने पैसे से टिकट लेता है........
सांसद को वाहन के लिए 400000rs का ब्याज free लोन
एक सैनिक को घर के लिए लोन भी 12% दर से मिलता है.......
और ये सब वहां हो रहा है जहां पूरा देश इस सैनिक की वजह से अपने परिवार के साथ चैन से सोता है।
क्या यही है भारतीयो शान,
तो शान कहे हम भारतीय है-गर्व करें हम भारतीय है क्योकि वीर जवानो के शहीद होने पर भी पॉलिटिक्स होती है फिर भी भारतीय कहने में शर्म न करें।
ऐसी स्थिती मे आप देश का विकास करने की सोच रहे है॥
और देश के सभी नागरिको को भी इस बारे मे सोचने की बहुत जरुरत है या नही।
ये फैसला आप पर
पहाड़ में फंसी एक बेटी ने
अपनी मां से पूछा - मां रेडियो पे
सुना ईंडिया जीत गई,
जो खेल रहे थे उन्हे एक करोड़
रुपिया मिला !
.
.
मां बोली – हाँ बेटी,
सरकार कहती है वो देश के लिए खेल रहे थे इसलिए !
.
.
बेटी आसमान में हैलीकॉप्टर से लटकते
जवान को देख के बोली
- मां क्या इन्हे भी मिलेगा एक करोड़ ?
.
.
मां बोली – ना बेटी ना,
हमारे यहां बल्ले से खेलने वाले को ईनाम
मिलता है, जान से खेलने वाले को नही !!
.
.
दिल कॊ छुये तो आगे भेजे
शहीदों के सम्मान में ।
इंडियन पॉलिटिक्स इज वैरी डर्टी-सेम ओन▪
       

जय भारत

Comments

Popular posts from this blog

महार कोण होते?

२५ डिसेंबर मनुस्मृती दहन दिन.

महार, मांग किंवा चांभार स्पृश्यांसाठी शाळा नव्हत्या म्हणून बाबा साहेबांनी जानेवारी 1925 मध्ये सोलापूर येथे वसतीगृहाची सुरुवात केली